Aanaya look : हाल ही में अनन्या पांडे का क्रीम कलर का लहंगा लोगों को खूब भाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी. फोटो साझा करते ही अनन्या का लुक वायरल हो गया उस पर फैंस के कमेंट और लाइक आना शुरू हो गए.


 अनन्या पांडे का क्रीम कलर का लहंगा जिसका स्ट्रेपी ब्लाउज उसे और आकर्षक बना रहा है.  इसपर सीक्वेंस का किया हुआ काम ड्रेस को खूबसूरत बनाने का काम कर रहा है. अन्नया पांडे ने इसके साथ कानों में हैवी ईयररिंग पहनी है. और बालों को वेवी रखा है. साथ ही बालों में गोल्डन कलर का हाईलाइट भी किया हुआ है. मेकअप को बहुत ही सिंपल रखा है. होंठों पर न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है, जो उनके ओवरऑल लुक को निखारने का काम कर रही है. इसके साथ अनन्या ने दुपट्टा हाथों में लपेटा हुआ है.